Loading...

रतन टाटा

2
रतन टाटा

रतन टाटा

चमकते जवाहरातो सा, रतन जी का नाम,
मुस्कुराहट बिखेरते, दिए दिलों को आराम।

सादगी में बसी है, उनकी महानता,
छोटे-बड़े,अमीर-गरीब लेते उनका नाम।
कर्मठता का प्रतीक, उद्यमिता की मिसाल,
उनकी मेहनत ने दिया,कई हाथो को काम।

गरीबों की सहायता, हर हालात में उनका साथ,
सफलता के शीर्ष पर भी रहे पूर्ण निष्काम।
हिम्मत से भरी बातें, विश्वास का उपहार,
जीवन को दि दिशा और दिए आयाम।

अजातशत्रु अब चले है अपनी अंतिम यात्रा पर ,
बिना कुछ कहे सबको देते हुए ये पैगाम।
जो अर्जित है आपका ईश्वर का आशीर्वाद है,
करना सभी की सहायता लेकर उसका नाम।